Raid 2: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, रितेश देशमुख का दिखा शानदार अभिनय....

इंटरनेट डेस्क। अजय देवगन स्टारर फिल्म रेड की सफलता के बाद मेकर्स रेड 2 लेकर आ रहे है। फिल्म का टीजर सामने आने के बाद अब ट्रेलर भी सामने आ चुका है। ट्रेलर देखने के बाद आप फिल्म देखने का मन जरूर बना लेंगे। ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के किरदार अमय पटनायक से होती है। अमय, दादा मनोहर भाई यानी फिल्म के विलेन रितेश देशमुख के घर रेड के लिए पहुंचे हैं। 

इस फिल्म में भी इनकम टैक्स के छापे में भी कुछ नहीं मिलता। लेकिन अंत में कहानी में तगड़ा ट्विस्ट है जो फिल्म देखने पर ही सामने आएगा। अजय रेड, दृश्यम 2 जैसी सस्पेंस भरी फिल्मों के बाद एक नई कहानी ले आए हैं।

ट्रेलर में रितेश देशमुख का किरदार शानदार लग रहा है। सौरभ शुक्ला भी जेल की हवा खाते दिखे। सुप्रिया पाठक बूढी मां के किरदार में हैं और है बहुत सारे सरकारी ऑफिसर्स। इस ट्रेलर का बैकग्राउंड स्कोर शानदार है। हर एक सीन सस्पेंस से भरा लगता है।

pc- insideboxoffice.com