Rajasthan: लोकसभा अध्यक्ष बिरला के स्वागत के लिए कोटा में बने 400 स्वागत द्वार, कहा-प्रदेश को अग्रणी बनाने की दिशा में काम करेंगे

इंटरनेट डेस्क। दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद स्पीकर ओम बिरला शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र बूंदी की यात्रा पर आए। यहां हिंडोली हेलीपैड पर पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिरला का जोरदार स्वागत किया। बता दें की बिरला के स्वागत की तैयारी लंबे समय से चल रही थी। इस मौके पर मंत्री हीरालाल नागर, पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी सहित कई नेता मौजूद रहे।

बता दें की लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बूंदी कोटा आ रहे बिरला का करीब 80 किमी के इस मार्ग पर हर जगह स्वागत किया जाएगा।  कोटा शहर में बड़गांव से लेकर शक्ति नगर तक तक लगभग 400 से अधिक स्वागत द्वार लगाए गए है।

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए बिरला ने कहा, हाडोती की जनता के बीच रहकर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मेरी कोशिश है कि जो मुझे काम मिला है वह पूरी तरह से निर्वाह करूं।  बरसों बाद मौका है कि जब केंद्र व राजस्थान में एक ही सरकार है। हमारी कोशिश रहेगी कि दोनों सरकारे मिलकर राजस्थान को अग्रणी बनाने की दिशा में काम करें।

pc- parbhat khabar