Rajasthan: जयपुर मेट्रो फेज-2 को लेकर सीएम शर्मा ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
- byShiv
- 25 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। जयपुर मेट्रो फेज-2 को लेकर सरकार ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में जयपुर मेट्रो विस्तार पर समीक्षा बैठक ली और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेट्रो फेज-2 के प्रोजेक्ट में खर्च और लागत का समुचित आकलन किया जाए, ताकि वित्तीय संसाधनों का सही उपयोग हो और आमजन के लिए सुदृढ़ ट्रांजिट व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
सीएम शर्मा ने कहा कि मेट्रो के आगामी विस्तार में स्टेशन ऐसे स्थानों पर बनाए जाएँ, जहां यातायात का दबाव अधिक हो, जिससे आमजन को ट्रैफिक से राहत मिले। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जयपुर मेट्रो फेज-2 की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) केंद्रीय सरकार को भेजी जा चुकी है, केंद्रीय मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि जयपुर मेट्रो फेज-2 की लंबाई लगभग 42.80 किलोमीटर होगी। इसमें कुल 36 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें से 34 एलीवेटेड और 2 अंडरग्राउंड होंगे। फेज-2 सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया, वीकेआई, जयपुर एयरपोर्ट, जयपुर रेलवे स्टेशन, गांधी नगर रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़कर एसएमएस स्टेडियम, एसमएमएस हॉस्पिटल, कलेक्ट्रेट, विद्याधर नगर, अंबाबाड़ी, टोंक रोड, सीकर रोड को जोड़ा जाएगा।
pc- d.bhaskar,etv bharat






