Rajasthan: स्कूल में लंच बॉक्स खोलते ही बेहोश हुई 9 साल की बच्ची, नहीं पहुंच पाई अस्पताल और रास्ते में ही....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीकर ज़िले के डांटा कस्बे में एक बड़ा ही दिल दुखाने वाला मामला सामने आया है। यहां सुबह स्कूल की घंटी बजी, बच्चे क्लास में पहुंचे और सुबह की प्रार्थना के लिए लाइन में लग गए, 9 साल की प्राची कुमावत भी उनमें से एक थी, लेकिन उसे क्या पता था की उसकी मुस्कान आज हमेशा के लिए बंद हो जाएगी। 

प्राची, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा थी, वह बीते कुछ दिनों से ज़रा सर्दी-जुकाम के चलते स्कूल नहीं आ रही थी, लेकिन सोमवार को उसने वापसी की, प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया, क्लास में पढ़ाई की और फिर ब्रेक के समय जब उसने अपना टिफिन खोला, तो अचानक बेहोश हो गई।

शिक्षकों ने बिना समय गंवाए उसे पास के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टर ने बताया कि जब प्राची को लाया गया, तो उसकी नाड़ी नहीं चल रही थी, सांसें नहीं थीं और दिल की धड़कन बंद हो चुकी थी, उन्होंने तुरंत सीपीआर, ऑक्सीजन और जरूरी दवाएं दीं, लेकिन हालत बिगड़ती गई। करीब डेढ़ घंटे तक जान बचाने की कोशिश के बाद, उसे सीकर के बड़े अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि यह कार्डियक अरेस्ट का मामला हो सकता है।

pc- ndtv