Rajasthan: राजस्थान भाजपा प्रभारी अग्रवाल ने मनमोहन सिंह को बताया 'रोबोट' पीएम, कांग्रेस ने कर डाली माफी की मांग
- byShiv
- 18 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के मुंह से कभी कभी ऐसी बात निकल जाती हैं जो उनके लिए परेशानी बन जाती है। उन्होंने अपने एक बयान में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रोबोट पीएम बताया है, जिसके बाद से राजस्थान में सियासत गरमा गई है। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विपक्षी दल के नेताओं का कहना है कि ऐसे बयान बीजेपी नेताओं के मानसिक दिवालियापन का प्रमाण देते हैं, डॉ. मनमोहन सिंह ने न केवल भारत की अर्थव्यवस्था को गहरे संकट से उबारा, बल्कि सत्यनिष्ठा, सादगी और शालीनता से सार्वजनिक जीवन में एक उच्च आदर्श स्थापित किया।
खबरों की माने तो राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स पर लिखा, राधामोहन दास जैसे अपरिपक्व नेता को इस अपमानजनक टिप्पणी के लिए तुरंत देश से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, डॉ. मनमोहन सिंह का अपमान भारत का अपमान है और हम इसे कभी भी स्वीकार नहीं करेंगें मनमोहन सिंह जैसे महान, मर्यादित और विद्वान व्यक्तित्व पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाला ना केवल इतिहास और तथ्यों से अनभिज्ञ है, बल्कि वह भाजपा की संकीर्ण सोच, वैचारिक दरिद्रता और विद्वेषपूर्ण राजनीति का जीता-जागता प्रतीक है।
pc- etv bharat