Rajasthan: जयपुर में होने जा रही रीजनल एआई कॉन्फ्रेंस, युवाओं के लिए खुलेंगे नए द्वार

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार युवाओं के लिए कुछ बड़ा करने की सोच रही है। इसी कड़ी में राजस्थान में पहली बार रीजनल एआई कॉन्फ्रेंस होगी। यह कांफ्रेंस 4 से 6 जनवरी तक जयपुर में आयेाजित होगी। ‘राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 का मकसद राजस्थान के स्टार्टअप्स को फंडिंग और मेंटरिंग का वैश्विक मंच उपलब्ध कराना है।

खबरों की माने तो राजस्थान में पहली बार बड़े स्तर पर आयोजित होने जा रही इस समिट में 10 हजार से अधिक संख्या में प्रतिभागी शामिल होंगे, इसमें देश के स्टार्टअप्स, निवेशक, युवा उद्यमी, आईटी प्रोफेशनल्स, शिक्षण संस्थान और स्टूडेंट्स शामिल होंगे। स्टार्टअप्स को 200 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश के अवसर खुलेंगे।

जनकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि इससे प्रदेश आईटी और स्टार्टअप विकास के प्रमुख केन्द्र के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण समन्वय से पूरी की जाए।

pc- firstindianews.com