Rajasthan: प्रदेश में चुनाव पूरा होने पर सीएम भजनलाल और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बोल दिया जनता को कुछ ऐसा कि.....
- byEditor
- 27 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का दूसरा चरण समाप्त हो चुका हैं और उसके साथ ही राजस्थान में लोकसभा चुनाव भी पूरे हो चुके है। प्रदेश की 25 सीटों पर मतदान हो चुका हैं और अब लोगों और प्रत्याशियों को 4 जून का इंतजार है। लेकिन अभी कुल 5 चरणों का चुनाव पूरा होना बाकी है। इन पांच चरणों के चुनाव के बाद ही 4 जून को परिणाम सामने आएंगे। वहीं चुनाव संपन्न होने के बाद सीएम ने भी आभार जताया है।
सीएम ने जताया आभार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की 25 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर आमजन का आभार व्यक्त किया है। मतदान संपन्न होने के बाद शर्मा ने कहा कि मतदान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अद्भुत और मजबूत नेतृत्व में युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों के दृढ़ विश्वास को दिखा रहा है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सभी 25 लोकसभा सीटें पर जीत की हैट्रिक का इतिहास बनाएगी।
पूर्व सीएम ने भी आभार जताया
इसके साथ ही प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने और इस दौरान मिले सहयोग एवं समर्थन के लिए जनता का आभार जताया है। गहलोत ने मतदान संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से कहा “लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी अभियान में समर्पित भाव से लगे समस्त कांग्रेस परिवार को धन्यवाद। साथ ही सम्मानित जनता से मिले सहयोग एवं आशीर्वाद का अभिनंदन हूं। बता दें की अब देश में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार शुरू हो चुका हैं।
pc- bhaskar