Rajasthan: अमित शाह का बड़ा ऐलान, सभी 25 सीटों पर भाजपा को मिलेगी ऐतिहासिक जीत
- byEditor
- 01 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। देशभर में लोकसभा चुनावों की तैयारिया जोरो पर हैं, भाजपा के नेता प्रचार प्रसार में जुट गए है। इसी कड़ी में राजस्थान में प्रचार प्रसार ने जोर पकड़ लिया है। बता दें की भाजपा नेता अमित शाह दो दिनों के राजस्थान दौरे पर है और इस दौरान उन्होंने जयपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। शाह ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत भी कर दी है।
यहां जयपुर में शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा की भाजपा राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीटें जीतेगी और जीत का अंतर 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों से कहीं अधिक होगा। बता दें की शाह ने रविवार को सीकर में सीएम भजनलाल शर्मा और पार्टी उम्मीदवार स्वामी सुमेधानंद के साथ एक रोड शो भी किया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को संगठित कर सर्वसमावेशी विकास की ओर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी को हटाने के लिए एकजुट हो रहा है।
pc- www.agniban.com