Jaipur: आरपीएस अधिकारी अंशु जैन को किया गया एपीओ, जाने क्या हैं इसके पीछे का कारण
- byShiv
- 19 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। आरपीएस अधिकारी अंशु जैन को एपीओ कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने एक प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए यह फैसला लिया है। हालांकि कहा जा रहा हैं कि यह एक प्रशासनिक कार्रवाई है। वैसे इस आदेश के तहत अब अंशु जैन को पुलिस मुख्यालय जयपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है। वहीं सूत्रों की माने तो इसे हाल ही में खानपुर कस्बे में हुए देवी-देवताओं की मूर्ति चोरी प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
जनकारी के अनुसार खानपुर के एसडीएम रजत कुमार ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कस्बे के प्रसिद्ध चांदखेड़ी जैन मंदिर परिसर से हुई मूर्ति चोरी के मामले में सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने तत्कालीन डीएसपी अंशु जैन की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए थे। संगठनों ने आरोप लगाया था कि चोरी की घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में विलंब हुआ और उन्होंने डीएसपी जैन की संदिग्ध भूमिका की गहन जांच की मांग करते हुए उच्च अधिकारियों और जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपे थे।
खानपुर सर्किल में थी तैनात
जानकारी के अनुसार घटना के समय आरपीएस अंशु जैन खानपुर सर्किल में तैनात थी, हालांकि बाद में उनका तबादला किशनगढ़ ग्रामीण, अजमेर कर दिया गया था। मूर्ति चोरी प्रकरण को लेकर हुए व्यापक विरोध और आंदोलन के बाद, खानपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त रामबाबू समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। वहीं, मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी हुकुमचंद को भी पुलिस ने बुधवार को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
pc - patrika,ndtv raj






