Rajasthan: गहलोत की एक और योजना होगी बंद, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर छाए संकट के बादल

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार जब से आई हैं गहलोत की कई योजनाओं को बंद कर चुकी हैं और कई नाम बदल चुकी है। ऐसे में अब खबरें ये भी हैं कि भाजपा सरकार कांग्रेस शासन में शुरू हुई चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना को बंद करने की तैयारी में है। इसकी जगह पर भाजपा सरकार अब नई स्वास्थ्य योजना लाएगी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना की तर्ज पर पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने की तैयारी में है। प्रदेश में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का नाम बदलकर उसे केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में मर्ज कर दिया गया है। अब इस योजना का नाम मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना कर दिया गया है।

इसके साथ ही एक और योजना हैं जिसे भाजपा सरकार अब रोकने का फैसला किया है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में 2500 महात्मा गांधी पुस्तकालय और संविधान केंद्र खोलने की योजना थी, लेकिन अब इसे भी लागू नहीं करने का फैसला किया गया है। इस योजना के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा आवंटित किया गया दस करोड़ रुपये का बजट भी भाजपा सरकार ने वापस ले लिया है।

pc- ndtv raj