Rajasthan: बालमुकुंद आचार्य ने कहा, शंकराचार्य के मान-सम्मान में जिसने भी कमी की है, उसे कड़ा दंड मिले
- byShiv
- 27 Jan, 2026
इंटरेनट डेस्क। जयपुर में हवामहल सीट से बीजेपी के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े मामले में कड़ा रुख अपनाया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि शंकराचार्य के मान-सम्मान में जिसने भी कमी की है, उसे कड़ा दंड मिलना चाहिए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि धर्म गुरुओं का अपमान कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। शंकराचार्य जैसे पूज्य संतों का सम्मान सर्वाेपरि है और समाज के हर वर्ग को उनके पद की गरिमा का आदर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे स्वयं शंकराचार्य के प्रति कृतज्ञ हैं और नतमस्तक रहते हैं।
विधायक ने दो टूक कहा कि जो भी लोग दोषी पाए जाएं, उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष हो और किसी भी स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाए। उनका कहना है कि यदि किसी फैसले से करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित होती है, तो वह गलत नहीं है, लेकिन इसके नाम पर शंकराचार्य का अपमान भी उचित नहीं ठहराया जा सकता।
pc- statemirror.com






