Rajasthan: लोकसभा चुनाव से पहले सीएम भजनलाल ने लोगों से की ये अपील

इंटरनेट डेस्क। रंगों के त्योहार होली को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की जनता से अपील की है। खबरों के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि उमंग, उत्साह एवं रंगों का यह त्यौहार आपसी भाईचारे, प्रेम, सुख एवं समृद्धि का प्रतीक है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दोरान प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे होली के त्योहार पर सामाजिक बुराइयों एवं भेदभाव को मिटाने तथा समरसता बनाए रखने का संकल्प लें।  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी लोगों से होली खेलने के दौरान प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने और पानी का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने का आग्रह भी किया। उन्होंने इस मौके पर प्रदेश के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी है। 

गौरलतब है कि रविवार और सोमवार को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा। रविवार को होलिका दहन किया जाएगा। इस त्योहार का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। धुलंडी के दिन लोग एक-दूसरे के कलर लगाते हैं।

PC: dipr.rajasthan