Rajasthan: भजनलाल सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 53 IAS, 24 IPS, 34 IFS और 113 RAS अधिकारियों के किए तबादले
- byShiv
- 01 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार ने नई साल में पहली बार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सीएम भजनलाल शर्मा के आदेश के बाद 31 जनवरी की देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 53 आईएएस, 24 आईपीएस, 34 आईएफएस और 113 आरएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। बता दें कि सरकार बनने के बाद पिछले साल अधिकारियों को के खूब ट्रांसफर हुए थे, लेकिन अब नई साल में यह पहला बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है।
बदल गए अधिकारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आशुतोष एटी पेडणेकर को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग का सचिव बनाया गया हैं तो वहीं रवि कुमार सुरपुर को संभागीय आयुक्त बीकानेर लगाया गया है। भानू प्रकाश एटूरू को उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया हैं नमित मेहता को जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट उदयपुर बनाया गया तो अविचल चतुर्वेदी को गृह विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है।
दौसा पुलिस अधीक्षक को बदला
लिस्ट के अनुसार, दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर भेजा गया है। जबकि उनकी जगह पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर सागर को तैनात किया गया है। वहीं एस परिमला को महानिरीक्षक पुलिस, कार्मिक जयपुर बनाया गया है। किशन सहाय मीणा को महानिरीक्षक पुलिस, मानवाधिकार जयपुर भेजा गया है। सत्येंद्र सिंह को महानिरीक्षक सीआईडी, सीबी जयपुर बनाया गया है।
इन आईएफएस अधिकरियों को बदला
आदेश के अनुसार ख्याति ठाकुर को मुख्य वन संरक्षक अजमेर बनाया गया है। आशुतोष ओझा को वन संरक्षक जोधपुर, विजय शंकर पांडेय को उप वन संरक्षक नागौर, सुनील को वन संरक्षक उदयपुर बनाकर भेज गया है। उपकार बोराना को वन संरक्षक जयपुर लगाया गया है। मृदुला सिंह को उप वन संरक्षक सिरोही भेजा गया है।
PC- abhayindia.com