Rajasthan: भजनलाल कैबिनेट में बदलाव के संकेत, सीएम की दिल्ली में पीएम से मुलाकात के बाद आज कैबिनेट बैठक

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों एक ही चर्चा हैं और वो ये की मंत्रिमंडल में फेरबदल होने जा रहा हैै। सीएम का दिल्ली दौरा भी हुआ हैं और इसके साथ ही कैबिनेट बैठक भी बुलाई गई है। खबरें यह भी हैं की भारतीय जनता पार्टी के तेलंगाना संगठन महामंत्री चंद्रशेखर जयपुर दौरे पर हैं, उन्होंने बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की है।

यह मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि भजनलाल शर्मा जब राजस्थान के मुख्यमंत्री बने थे, तब चंद्रशेखर राजस्थान भाजपा के प्रभारी थे, दोनों नेताओं के बीच तब से ही मजबूत संगठनात्मक समन्वय और विश्वास रहा है, माना जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की।

वहीं सबसे महत्वपूर्ण, राज्य में लंबे समय से चल रही मंत्रिमंडल फेरबदल की सुगबुगाहट के बीच यह मुलाकात होना, इस अटकल को और बल देता है कि जल्द ही सीएम भजनलाल शर्मा अपनी टीम में विस्तार या बदलाव कर सकते हैं। राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने कल ही पीएम मोदी से दिल्ली जाकर मुलाकात की है, आज वे दोपहर तीन बजे कैबिनेट बैठक भी करने वाले हैं।

pc- patrika news