Rajasthan: जूली ने कहा सीएम का एक पैर दिल्ली में दूसरा राजस्थान में, सारे प्रशासनिक निर्णय दिल्ली से हो रहे

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लगातार दिल्ली दौरों को लेकर कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंगलवार को मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने राजस्थान को “अघोषित रूप से केंद्र शासित प्रदेश” बना दिया है, जहां फैसले जयपुर में नहीं बल्कि दिल्ली में तैयार होते हैं।

जूली ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जूली ने कहा कि वर्तमान सरकार का पूरा प्रशासनिक ढांचा दिल्ली पर निर्भर होता जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा मुख्यमंत्रीजी का एक पैर हमेशा दिल्ली में रहता है। सारे राजनीतिक और प्रशासनिक निर्णय दिल्ली से होते हैं और मुख्यमंत्री केवल उनकी पालना भर करते हैं। उन्होंने दावा किया कि बीते 24 महीनों में मुख्यमंत्री शर्मा करीब 24 बार दिल्ली जा चुके हैं।

दी ये चुनौती
खबरों की माने तो विपक्ष के नेता ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि इन 24 दौरों के बदले दिल्ली से मिली 24 सौगातें ही बता दीजिए। राजस्थान की जनता अपने मुख्यमंत्री के हर दौरे का ठोस परिणाम चाहती है, सिर्फ फोटो खिंचवाने से विकास नहीं होता। ईआरसीपी का मुद्दा उठाते हुए जूली ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्यसभा में केंद्र सरकार ने स्पष्ट कहा है कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का कोई इरादा नहीं है। जूली ने पूछा कि जब इतना महत्वपूर्ण मामला भी दिल्ली के दौरों से हल नहीं हो सका तो फिर इन यात्राओं की क्या उपयोगिता है?

pc- etv bharat