Rajasthan: संचार साथी मोबाइल ऐप को लेकर मचा तूफान, गहलोत ने कहा, भाजपा कर रही निजता का उल्लंघन
- byShiv
- 03 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। संचार साथी मोबाइल ऐप को लेकर इस वक्त सदन से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है। सरकार जहां बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड का हवाला देकर सभी फोन पर यह ऐप प्री-इंस्टॉल कराना चाहती है, वहीं विपक्षी दल इसे जासूसी ऐप करार दे रहे है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ऐप पर प्रतिक्रिया दी है।
गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हर मोबाइल में संचार साथी ऐप डालना भाजपा सरकार द्वारा हर नागरिक की निजता का उल्लंघन कर उनकी जासूसी करने का प्रयास है। यह सर्विलांस राज का एक नया स्तर है, कोई भी नागरिक अपने मोबाइल से किससे बात करेगा, क्या बात करेगा यह सब अब सरकार की जानकारी में होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इसके लिए सुरक्षा कारणों की दलील दी जा रही है तो उसके लिए सर्विलांस के नियम-कायदे पहले से मौजूद हैं। यह देश के सभी नागरिकों को डराने और ब्लैकमेल करने का प्रयास है। सभी नागरिकों को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए।
pc- firstpost.com






