Rajasthan: अचानक अमित शाह से मिले भजनलाल, प्रदेश में सियासी हलचल हुई तेज, क्या है इसके मायने?

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लम्बे समय से मंत्रिमंडल में फेरबदल होने के कयासों का दौर जारी है। हालांकि अभी इस संबंध में भजनलाल सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का कदम नहीं उठाया गया है। इसी बीच एक बार फिर से संबंध में चर्चा शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद से फिर से से भजनलाल मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चा ने जोर पकड़ लिया। सीएम भजनलाल लाल की भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद एक फिर से कयासों का दौर शुरू हो चुका है। 

माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के माध्यम से प्रदेश के के कुछ बड़े और सक्रिय नेताओं को एडजस्ट किया जा सकता है। वहीं कुछ युवा नेताओं को संगठन में जगह देकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

बजट सत्र के बाद हो सकता है भजनलाल मंत्रिमंडल में फेरबदल
खबरों के अनुसार, मंत्रिमंडल में फेरबदल और संगठन चुनाव की चर्चा के बीच भजनलाल शर्मा ने भाजपा के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह के साथ भी मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा से अमित शाह ने राजस्थान के सत्ता संगठन को लेकर फीडबैक दिया है। इस दौरान बजट सत्र और राजस्थान के सियासी मसलों पर चर्चा भी उन्होंनेकी है।  खबरों की मानें तो बजट सत्र के बाद भजनलाल मंत्रिमंडल फेरबदल होने की संभावना है। 

PC: dipr.rajasthan