Rajasthan News
Rajasthan: भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, अब सीनियर सिटीजन को मिलेगी इस काम के लिए 50 प्रतिशत छूट
- byShiv sharma
- 13 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले केंद्र से लेकर राज्य सरकारंे लोकलुभावन घोषणा करने में लगे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की घोषणाओं का फायदा तो राजस्थान के लोगों को हो ही रहा हैं, लेकिन अब प्रदेश की सरकार भी लोगों के लिए बड़ी घोषणाएं करने में लगी है।
ऐसे में राजस्थान सरकार ने बड़ी घोषणा की हैं और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम यानी के रोडवेज की साधारण एवं द्रुतगामी श्रेणी की बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराए में छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है।
राजस्थान के डिप्टी सीएम और परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने ऐलान करते हुए बताया कि रोडवेज की साधारण एवं द्रुतगामी श्रेणी की बसों में 60 से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को किराए में अब 50 प्रतिशत की छूट मिल सकेगी।
pc- abp news