Rajasthan: थर्ड ग्रेड शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, अब नहीं करना होगा डेप्यूटेशन पर काम, मांगी गई रिपोर्ट
- byShiv sharma
- 24 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बड़ा फैसला किया हैं और इस फैसले का फायदा अब प्रदेश के समस्त थर्ड ग्र्रेड शिक्षकों को भी होने वाला है। जी हां राजस्थान सरकार ने पिछली कांग्रेस की सरकार और हालिया भाजपा सरकार में अब तक हुई थर्ड ग्रेड टीचर्स के समस्त डेप्यूटेशन को समाप्त करने का फैसला किया। इस बारे में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी रिपोर्ट मांगी है।
थर्ड ग्रेड टीचर्स को होगा फायदा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा विभाग प्रति-नियुक्ति या कार्य व्यवस्था के लिए थर्ड ग्रेड टीचर्स को दूसरे विभागों में लगाता है। इन शिक्षकों के डेप्यूटेशन उनके निवास के शहर या शहर के पास किसी स्कूल, चुनाव शाखा, ब्लॉक आफ़िस, डीईओ, एसडीएम कार्यालय या कलेक्ट्रेट में होता हैं। ऐसे में शिक्षा मंत्री कार्यालय ने प्रति-नियुक्ति पर चल रहे अध्यापकों के सम्बन्ध में शिक्षा विभाग से सूचना मांगी है।
शिक्षा विभाग ने मांगी जानकारी
खबरों की माने तो इस मामले में प्राइमरी शिक्षा निदेशक ने मीटिंग के बाद राज्य ज़िला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर प्रति-नियुक्ति पर चल रहे टीचर्स की सूचना का प्रपत्र भेजने के आदेश दिए हैं और जनवरी से लगा कर 20 मई तक की गई प्रति-नियुक्तियों की सूचना मांगी है। इसके साथ ही समस्त डेप्यूटेशन निरस्त कर प्रति-नियुक्ति पर चल रहे अध्यापकों वापिस उनके मूल स्थान पर भेजने के आदेश दिए हैं। इस मामले में प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय का कहना है कि स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था सुधारने की क़वायद के तहत थर्ड ग्रेड अध्यापकों की प्रति-नियुक्तियों को निरस्त कर दिया गया है।
pc- the print