Rajasthan: मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को बड़ा झटका, रद्द नहीं होगी SI भर्ती परीक्षा, जाने अब क्या करेंगे बाबा

इंटरनेट डेस्क। एसआई भर्ती परीक्षा राजस्थान में खूब चर्चा में रही है। ऐसे में सरकार में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी इसको रद्द करने की मांग कर चुके हैं और उन्हें पूरा विश्वास था की सीएम लेवल से इस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया जाएगा। लेकिन एसआई भर्ती परीक्षा मामले में राजस्थान सरकार का जो पक्ष सामने आया है वो किरोड़ीलाल मीणा को झटका देने वाला है। 

हाई कोर्ट में दिया जवाब
जी हां सरकार ने परीक्षा को रद्द करने में असमर्थता जताई है। गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच में अतिरिक्त महाधिवक्ता विज्ञान शाह ने जवाब पेश किया। उन्होंने बेंच को बताया कि पेपर लीक में शामिल लोगों को पकड़ा गया है, नकल करने वाले करीब 40 ट्रेनी एसआई सस्पेंड भी किए गए हैं। फिलहाल भर्ती परीक्षा रद्द नहीं कर सकते, मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस समीर जैन ने पूछा था कि सरकार भर्ती परीक्षा को रद्द करने का फैसला क्यों नहीं ले रही है।

क्या कहा सरकार ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरकार का जवाब पेश करने वाले अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कहा कि भर्ती परीक्षा रद्द नहीं की जा सकती। बता दें कि एसओजी, विधि विभाग और मंत्रिमंडल की उपसमिति ने एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश की थी। इधर हाईकोर्ट में सरकार के दिए जवाब पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, मैंने इस मुद्दे पर लड़ाई लड़ी है, इसलिए मैं भावनात्मक रूप से जुड़ा हूं, अगर सरकार ने परीक्षा को रद्द नहीं किया तो फर्जी थानेदार पूरे प्रदेश में बैठ जायेंगे और तब कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

PC- jansatta,jansatta, tv9