Rajasthan: भाजपा प्रत्याशी ने सचिन पायलट पर साधा निशाना, कहा- जो तवज्जो मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली
- byEditor
- 10 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों का मौसम चल रहा हैं और इस मौसम में हर कोई नेता अपनी अपनी जीत के दावे कर रहा है। ऐसे में राजस्थान में तो दो चरणों में चुनाव भी समाप्त हो चुका हैं और यहां के नेता अब अलग अलग राज्यों में प्रचार प्रसार करने में जुटे है। ऐसे में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम पायलट भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं और वो पार्टी के स्टार प्रचारक भी है। उन्होंने इस बार दौसा लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल के लिए खूब प्रचार प्रसार किया है।
इस बीच दौसा से ही भाजपा के प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के खास कन्हैयालाल ने सचिन पायलट को लेकर बयान दिया है। कन्हैयालाल मीणा ने कहा कि पायलट ने कांग्रेस के लिए हमेशा काम किया है। कांग्रेस में सचिन पायलट को जो तवज्जो मिलनी चाहिए थी वो तवज्जो आज तक नहीं मिली है। कांग्रेस के लोग भी जानते हैं और आमजन भी सारे समाज के लोग भी जानते हैं। पायलट की स्थिति को देखते हुए आमजन ने भाजपा को मतदान किया है।
बता दें कि कन्हैयालाल डॉ किरोड़ी के बार बार इस्तीफा देने को लेकर बात कर रहे थे और ऐसे में ही उन्होंने पायलट के लिए भी ये चर्चा कि। लेकिन अब बड़ी बात यह हैं कि चुनाव कौन जीतेगा। वैसे तो मतगणना से पहले नेताओं की यह सियासी बयानबाजी लगातार जारी है। लेनकि 4 जून को इन सब पर ब्रेक लग जाएगा। जनता 4 जून को यह तय कर देगी कि किसकी हार और किसकी जीत होगी और किसे तवज्जों मिली हैं और किसे नहीं।
pc- tv 9