Rajasthan: परिवारवाद मामले में फंसी बीजेपी, सचिन पायलट ने खोल दी सारे नेताओं की पोथी
- byShiv sharma
- 04 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार ने जोर पकड़ लिया हैं और अब राजस्थान में भी नेता लगातार काम कर रहे हैं और प्रचार कर रहे है। इसी कड़ी में बाढ़मेर पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया और भाजपा पर निशाना साधा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवादवाद के आरोप पर पायलट ने जवाब दिया।
पायलट ने कहा की बीजेपी हम पर परिवारवाद का आरोप लगाती है, बीजेपी में मुख्यमंत्री के बच्चे सांसद और विधायक नहीं है क्या ? रमनसिंह, वसुंधरा राजे समेत कई तमाम बीजेपी नेताओं के बेटे वर्तमान में सांसद हैं। वहीं पेपर लीक मामले में कार्रवाई करने पर बीजेपी का स्वागत करते हुए कहा है कि मैं हमेशा युवाओं के साथ था और रहूंगा।
खबरों की माने तो आगे पायलट ने कहा कि भाजपा को प्रतिशोध और बदले की भावना से काम नहीं करना है। जिस तरह से कल भी एक मंत्री का जो बयान आया है वो बेहद अशोभनीय है. इस तरह की धमकियां देना, जब आचार संहिता लगी हुई है।
pc- sj