Rajasthan: इन पांच सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले को रोचक बनाएगी बसपा, 17 अप्रेल को मायावती अलवर में करेगी प्रचार

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोकसभा चुनाव में बसपा ने भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं और इन प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए अब बसपा सुप्रीमो मायावती भी चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान आ रही है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कई सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर है, लेकिन लगभग पांच सीटों पर  बसपा की चाल से मामला त्रिकोणीय हो गया।

ऐसे में इस मुकाबले को और रोचक करने के लिए सीधी कमान बसपा के प्रभारी रामजी गौतम ने ले रखी है। वहीं अब बसपा सुप्रीमो मायावती भी अलवर में 17 अप्रैल को जनसभा को सम्बोधित करेंगी। दरअसल, विधानसभा चुनाव में भी बसपा ने अपनी इसी रणनीति को अपनाया था. जिससे उन्हें दो सीटों पर जीत मिली थी।

इस बार जालोर-सिरोही, नागौर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर-करौली लोकसभा सीटों पर बसपा ने जातिगत समीकरण को साधते हुए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। ऐसे मे एक सीट जालोर-सिरोही से बसपा को झटका भी लग गया हैं। यहां से बसपा प्रत्याशी ने नाम वापस लेकर वैभव को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।

pc- jagran