Rajasthan Politics: सरपंच सम्मेलन में पहुंचे सीएम शर्मा ने कहा जो पॉवर सरपंच के पास होता हैं वो किसी और के पास नहीं

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर में आयोजित सरपंच संघ सम्मेलन में पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेशभर से आए सरपंचों को संबोधित किया। इतना ही नहीं उन्होंने सरपंचों को सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि बताया और उनकी शक्ति की सराहना की। खबरों की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा ने सरपंचों से योजनाओं को धरातल पर उतारने का आग्रह किया। सीएम भजनलाल ने कहा कि सरपंच से बड़ा कोई नहीं होता है, सरपंचों में काम करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए।

सरपंच के पास पॉवर होती हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जो पॉवर सरपंच के पास होता है वो किसी और के पास नहीं होता है। चेक पर सरपंच ही साइन करता है, और कोई नहीं साइन करता, चाहे जो जनप्रतिनिधि हो, सीएम भजनलाल शर्मा खुद सरपंच रह चुके हैं. उन्होंने कहा उनके पुराने दिन याद आ गए। सीएम ने कहा कि आज भी गांव में लोग सरपंच भैया कहते हैं, सरपंच बहुत बड़ी पहचान देता है।

विकास की डोर सरपंच के पासः सीएम
सीएम भजनलाल ने कहा कि पहले वे सोचते थे कि विकास की डोर बड़े जनप्रतिनिधियों के पास होती है, जब सरपंच बने तो उन्हें पता चला कि विकास की डोर तो सरपंच के पास ही होती है। सरपंच बनने के बाद वे जयपुर और दिल्ली जाकर आए, पूरे सिस्टम को समझने की बाद उन्हें वश्विास हो गया कि सरपंच ही सबसे बड़ा जनप्रतनिधि होता है।

pc- x.com