Rajasthan Budget 2024: स्वतंत्रता सेनानियों की मासिक पेंशन बढ़ाने की घोषणा, पाक विस्थापितों को 1 लाख की सहायता घोषणा
- byShiv sharma
- 10 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान सरकार पूर्ण बजट पेश किया है। इस बजट के दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं भी की है। बता दें की स्वतंत्रता सेनानियों का मासिक पेंशन बढ़ाने की घोषणा हुई है। स्वतंत्रता सेनानियों की मासिक पेंशन 50 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर अब 60 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है। जबकि शहिदों की पेंशन को बढ़ाकर 15 हजार कर दिया गया है।
पाक विस्थापितों को मिलेगी सहायता
इसके साथ ही बजट में पाक विस्थापितों को प्रति परिवार को 1 लाख की सहायता दी जाएगी। इसी तरह पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को 25 हजार राज्य सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।
दिव्यांगजनों को स्कूटी मिलेगी
इसके साथ ही राजस्थान के बजट में 2000 दिव्यांगजनों को सरकार की तरफ से स्कूटी देने का ऐलान भी किया गया है। इसके साथ ही व्हीहल चेयर के लिए 1 लाख की घोषणा की गई है। जामडोली में पुर्नवास का विस्तार किया जाएगा।
pc- abp news