Rajasthan by-elections 2024: जान ले कौन हैं कनिका बेनीवाल जिनको आरएलपी ने दिया हैं खींवसर से टिकट

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा उप चुनावों की घोषणा के बाद अब प्रत्याशियों के नामों का ऐलान हो रहा है। भाजपा के बाद कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है तो वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को खींवसर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशी घोषित किया है।

यहां पर होंगे उप चुनाव
राज्य की सात विधानसभा सीटों में  झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ में होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। वैसे आपको बता दें कि नामांकन का आज आखिरी दिन है।  राज्य विधानसभा में कुल 200 सीट हैं जिनमें से पांच सीट विधायकों के सांसद बनने के कारण और दो सीट विधायकों के निधन के कारण खाली हुई है।

इन विधायकों के सांसद बनने के कारण हुई खाली
जिन सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं उनमें झुंझुनू सीट कांग्रेस के विधायक बृजेंद्र ओला, दौसा सीट कांग्रेस के विधायक मुरारी लाल मीणा, देवली उनियारा सीट कांग्रेस के विधायक हरीश चंद्र मीणा, खींवसर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक हनुमान बेनीवाल और चौरासी सीट भारत आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत के इस्तीफा देने के कारण खाली हुई हैं। इन सभी विधायकों ने लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफा दिया था। 

pc- news24 hindi, ndtv raj,dainiknavajyoti.com