Rajasthan: 100 घंटों के बाद भी बोरवेल से बाहर नहीं आ सकी चेतना, रेस्क्यू टीमों के सभी प्रयास विफल, मां की बिगड़ी हालत
- byShiv
- 28 Dec, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कोटपूतली के कीरतपुरा की ढाणी बडियावाली में तीन वर्षीय बालिका चेतना 6 दिनों से बोरवेल में फंसी हैं, उसे लगभग 100 घंटों से भी ज्यादा का समय हो चुका हैं कुछ खाए पीएं बिना। लगातार स्थितिया बिगड़ रही हैं और घर वालों की भी आस टूट रही है। ऐसे में अभी तक रेस्क्यू टीमों को भी सफलता नहीं मिल पाई है। टीमें 90 डिग्री पर 8 फीट हॉरिजेन्टल टनल बनाने में जुटी हुई है। लेकिन, बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है।
नहीं मिली सफलता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चेतना 100 घंटे से भूखी-प्यासी है और वह 120 फीट गहराई पर हुक में अटकी हुई है। प्रशासन की और से चल रहा ही प्रयास अब तक फैल हो चुका है। बालिका तक पहुंचने के लिए टनल बनाने की कवायद के चलते शाम को इसके समानांतर दूसरी बोरवेल की खुदाई की गई और मिट्टी को रोकने के लिए कास्टिंग पाइप डाले गए। पुराने बोरवेल और नए खोदे गए 24 इंच के बोरवेल के बीच की दूरी लगभग 7 से 8 फीट है। इस दूरी में पत्थर आने से ड्रिल मशीन से पत्थर काटने में भी समय लग गया। साथ ही एनडीआरएफ इंचार्ज योगेश कुमार मीना ने बताया कि 150 से 170 फीट तक पत्थर है। ऐसे में पूरी सावधानी बरती जा रही है।
कास्टिंग पाइप डालने का काम जारी
मीडिया रिपेाटर्स की माने तो जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि प्लान बी के तहत दूसरी बोरवेल में 170 फीट तक कास्टिंग पाइप डालने के बाद 90 डिग्री पर हॉरिजेन्टल टनल तैयार करने में लगे रहे। एनडीआरएफ टीम व रेट माइंस के विशेषज्ञ जवान बोरेवल में 170 फीट नीचे उतर कर पुरानी बोरवेल तक पहुचंने के लिए 7 से 8 फीट पत्थरों की मैन्युअली ड्रिल मशीन से कटाई कर रहे है। वहीं बच्ची के घर वालों की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
pc-aaj tak