Rajasthan: सीएम भजनलाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों को दिए विशेष दिशा निर्देश

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और इस बारिश के कारण ही प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालात है। राजधानी जयपुर में भी बारिश से स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। ऐसे में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को जयपुर शहर का दौरा किया और आपदा प्रबंधक के निर्देश दिये। वहीं सीएम ने मंगलवार को कई जिलों का दौरा किया है। साथ ही दौसा, करौली और भरतपुर में हवाई सर्वेक्षण किया है। 

सीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, करौली जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर जलभराव व अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लेने के पश्चात् संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली व कुशल आपदा प्रबंधन हेतु निर्देश दिया। बता दें राजस्थान में लगातार मूसलाधार बारिश के चलते राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में हालात खराब है। राज्य में दो दिन में बारिश संबंधी जनित में 22 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने 14 अगस्त के लिए भी कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया हैफ। रेड अलर्ट का मतलब भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 14 अगस्त को भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं 15-16 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

pc- bhavtarini.com