Rajasthan: सीएम भजनलाल ने पेंशनर्स को दी बड़ी खुशी, अब खाते में आई बढ़ी हुई सामाजिक सुरक्षा पेंशन
- byShiv sharma
- 28 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सरकार के मुखिया सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को झुंझुनूं में राज्यस्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्धि की राशि का हस्तांतरण किया। इस मौके पर उनके साथ कई नेता और अधिकारी भी मौजूद रहेे। बता दें की सीएम भजनलाल शर्मा ने बटन दबाकर प्रदेश के 88 लाख से अधिक पेंशनरों के बैंक खातों में 1 हजार 37 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की।
क्या कहा सीएम शर्मा ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभ्य एवं विकसित समाज सभी वर्गों के विकास के लिए संवेदनशील रहता है। सामाजिक सुरक्षा के रूप में पेंशन जरूरतमंद को आर्थिक संबल देता है साथ ही उन्हें मुख्य धारा से जोड़े रखने का काम करता है। ऐसे में सीएम ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का दायरा बढ़ाने केे साथ ही पेंशन राशि में भी बढ़ोतरी का फैसला लिया है।
बढ़ाई गई हैं पेशन राशि
बता दें की सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में राशि को 1 हजार रूपए से बढ़ाकर 1150 रूपए किया है। इसमें चरणबद्ध रूप से वृद्धि की जाएगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और अंत्योदय की संकल्पना को आगे बढ़ाते हुए अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा हमारी सरकार मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना से जरूरतमंदों को आर्थिक संबल प्रदान करती रही है।
pc- firstbharat.in