Rajasthan: सीएम भजनलाल ने कहा भाजपा का हर कार्यकर्ता केंद्र के कैमरे की नज़र में

इंटरनेट डेस्क। जयपुर में शनिवार को भाजपा की प्रदेश कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में लगभग 8 हजार कार्यकर्ता शामिल हुए है। ऐसे में सीएम भजनलाल ने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा के कई कार्यकर्ता मेरे पास आते हैं और कहते है हमारे काम को कोई देख नहीं रहा। लेकिन सच यही है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता केंद्र के कैमरे की नज़र में है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री बनने की बात पर भजनलाल शर्मा ने कहा कि जब सीएम पद के लिए मेरा नाम पुकारा गया तो पहले मुझे भी कुछ समझ में नहीं आया था। लेकिन ये भाजपा में ही संभव है जो कार्यकर्ताओं को बड़े पदों के लिए मौक़ा देती है।

सीएम ने कहा कि रिफ़ाइनरी के लिए इंदिरा गांधी नहर का पानी आएगा। इसे लेकर सरकार काम कर रही है। राजस्थान में बिजली संकट पर भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बिजली संकट कैसे खत्म हो इसको लेकर भी सरकार काम कर रही है।

pc- newstimestoday.com