Rajasthan: पहले चरण में वोटिंग प्रतिशत कम रहने पर बोले सीएम भजनलाल, कहा- इस बार....
- byShiv sharma
- 20 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका हैं और इसके साथ ही राजस्थान की 12 सीटों पर भी वोटिंग संपन्न हो चुकी है। ऐसे में इस बार राजस्थान में कम वोटिंग हुई हैं जो भाजपा के लिए थोड़ी मुश्किल बढ़ाती सी दिख रही है। बता दें की इस बार 2019 की तुलना में मतदान प्रतिशत कम रहा है।
ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मैं पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए राजस्थान के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। किन्हीं कारणों से मतदाता कम थे, लेकिन मुझे विश्वास है कि हम यह 12 सीटें जीतेंगे। राजस्थान में बीजेपी सभी 25 सीटें जीतेगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने कहा हमें हर जगह से फीडबैक मिल रहा है और लोगों ने कहा कि हम ये 12 सीटें जीतेंगे और बाकी 13 सीटें भी जीतेंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हर जगह मतदान का प्रतिशत कम हुआ है और इसके कई कारण हैं, लेकिन बीजेपी के मतदाताओं वोट देने के बाद ही जलपान किया है। दूसरी तरफ शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की जनता का आभार जताया है।
pc- navbharat