Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने कर दिया फिर से दावा, इस बार प्रदेश में हैट्रिक पूरी करेगी भाजपा

इंटरनेट डेस्क। देशभर में लोकसभा चुनावों का दूसरा चरण संपन्न हो चुका हैं और उसके साथ ही राजस्थान की भी पूरी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुका हैं। ऐसे में अब प्रदेश में सभी प्रत्याशियों और पार्टी को 4 जून का इंतजार है। इस चार जून को ही पता चल सकेेगा की इस बार कौन जीतेगा और कौन हारेगा। इधर चुनाव पूरे होने के पहले से और बाद में भी सभी नेता यहीं कह रहे हैं की उनकी पार्टी जीत रही है। 

ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी शुक्रवार को प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 13 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर आमजन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने  कहा कि शुक्रवार का मतदान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अद्भुत और मजबूत नेतृत्व में युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों के दृढ़ विश्वास को दिखा रहा है। 

इसके साथ ही प्रदेश में के मुख्यमंत्री ने फिर से दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी सभी 25 लोकसभा सीटें पर जीत की हैट्रिक का इतिहास बनाएगी। शर्मा ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए जनता जनार्दन ने अपने मत का सदुपयोग किया है। आमजन ने भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों के खिलाफ मतदान किया है। हालांकि ये जीत के दावे और भविष्यवाणियां नेताओं के लिए कितनी सटीक साबित होगी ये तो 4 जून को ही तय होगा और इसके लिए आपको अब पूरा एक महीन से भी ज्यादा का इंतजार करना होगा।

pc- abp news