Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने जारी की किसान निधि की किश्त, किसानों के खाते में पहुंचे पैसे
- byShiv
- 02 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी कर दी। इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी बांसवाड़ा में 80 लाख किसानों को 1.60 अरब की किसान निधि जारी की। कार्यक्रम में कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे।
मंच पर 10 किसानों को चेक सौंपा गया, इसके अलावा अन्य किसानों के खाते में ऑनलाइन राशि ट्रांसफर की गई। वहीं, वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को 20 हजार 500 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वाराणसी में कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 2019 में जब पीएम किसान सम्मान निधि शुरू हुई थी, तब सपा, कांग्रेस जैसे विकास विरोधी दल कैसे-कैसे अफवाहें फैला रहे थे, लोगों को गुमराह कर रहे थे। इसके बाद पीएम ने कहा आप ही बताएं की क्या आज तक कोई योजना या किस्त बंद हुई।
pc- ndtv raj