Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना, किया इस मामले में पलटवार
- byShiv
- 04 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सियासत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा हैै। ताजा मामले में अशोक गहलोत ने एक पत्र लिखकर भजनलाल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसपर सीएम ने पलटवार किया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पत्र में अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार उनके कार्यकाल में शुरू की गई विकास योजनाओं को नजरअंदाज कर रही है और कई योजनाओं को रोक दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर भी चिंता जताई।
गहलोत की चिट्ठी का जवाब सीएम भजनलाल शर्मा ने सीकर में दिया। जहां उन्होंने बिजली आपूर्ति को लेकर उठाए गए सवालों पर पलटवार किया। भजनलाल शर्मा ने कहा कि अशोक गहलोत सिर्फ आरोप लगाते हैं कि बिजली नहीं आ रही, लेकिन कभी यह नहीं बताते कि कहां नहीं आ रही। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप लगाने से पहले गहलोत को आंकड़ों की जांच करनी चाहिए।
pc- india today