Rajasthan: तीन दिनों तक शेखावाटी का दौरा करेंगे सीएम भजनलाल शर्मा, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 19 से 21 अप्रैल तक तीन दिवसीय शेखावाटी दौरे पर रहेंगे। इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान सीएम यहां पर सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों की 18 विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं और आमजन से मिलेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 10 से अधिक सरकारी बैठकें और जनसुनवाई करेंगे।

जानकारी के अनुसार यमुना जल परियोजना को लेकर जनता से फीडबैक लेंगे, साथ ही धन्ना भगत जी की 610वीं जयंती समारोह में मुख्यमंत्री शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से यमुना जल समझौते की पहली किश्त शेखावाटी पहुंचने को है इससे चुरू, सीकर और झुंझुनूं में पेयजल और सिंचाई की समस्या का स्थायी समाधान संभव होगा।

मुख्यमंत्री का कहना है कि 30 साल कांग्रेस ने सिर्फ वादे किए, हमने आते ही यमुना जल समझौते को जमीन पर उतारने की पहल की, यह केवल पानी नहीं, विश्वास की धारा है।