Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को भी मिलेगा मुफ्त इलाज, नहीं होगी इस चीज की भी जरूरत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक बड़ा ऐलान किया हैं और इसका फायदा अब कई लोगों को भी होने वाला है। जी हां सीएम शर्मा ने पहल करते हुए अज्ञात, बेसहारा, लावारिस, मानसिक रूप से विक्षिप्त और अनाथ लोगों को मुफ्त इलाज की बड़ी राहत दी है। अब तक पहचान पत्र के अभाव में ऐसे लोगों को बीमार होने पर मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिल पाता था।

मिलेगा इलाज
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब राज्य सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है जिसमें बिना पहचान पत्र वाले रोगी भी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज करा सकेंगे। ऐसे लोगों के लिए राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। 

जानकारी के अनुसार इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से एक एमओयू किया गया है। इसके तहत रजिस्टर्ड धर्मार्थ ट्रस्ट या एनजीओ के माध्यम से चिकित्सालयों में लाए जाने वाले रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी।

pc- bharat 24 news