Aadhaar Card: जाने आधार में आप कितनी बार बदल सकते हैं अपने घर का पता, ये रही पूरी डिटेल
- byShiv
- 04 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपके पास आधार कार्ड तो होगा ही और नहीं होगा तो आपको बनवा लेना चाहिए। ऐसा इसलिए की आधार कार्ड के बिना आपके कई काम अटक सकते है। इसके बिना आपके कई सरकारी काम भी रूक सकते है और आपकी कई योजनाएं रूक सकती है। ऐसे में आधार में कई बार कुछ चीजे गलत हो जाती है। चाहे बर्थ डेट हो, फोटो हो या फिर घर का पता हो। तो जानेंगे की घर का पता आप कितनी बार बदल सकते है।
आधार कार्ड में पते को कितनी बार आप अपडेट करा सकते हैं ये जानते है। लोगों को आधार कार्ड बनवाने के बाद कई बार अपने पते को बदलना पड़ता है इस कारण कई लोगों का सवाल रहता है कि आधार कार्ड में पते को कितनी बार बदलवाया जा सकता है
नियमों के मुताबिक आधार कार्ड में आप कितनी बार भी एड्रेस अपडेट करा सकते हैं आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने को लेकर... किसी प्रकार की कोई लिमिट तय नहीं की गई है, आप चाहे जितनी बार हो आधार को अपडेट करवा सकते है।
pc- danik bhaskar