Rajasthan: सीएम भजनलाल ने पूर्ववर्ती सरकार पर साधा निशाना, अब बोल दी है इतनी बड़ी बात

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान कई मामलों को लेकर पूर्ववर्ती सरकार अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि पूर्ववर्ती सरकार कोई काम करती ही नहीं थी, जो थोड़ा-बहुत किया, उसका भी भुगतान नहीं किया। 

वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान भजनलाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने पंचायतों को राज्य व केन्द्रीय वित्त आयोग के 2 हजार 180 करोड़ रुपए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1 हजार 443 करोड़, किसान कल्याण योजनाओं के 1 हजार 316 करोड़, मनरेगा के 896 करोड़, समग्र शिक्षा अभियान के 728 करोड़, बच्चों के पोषाहार का के 353 करोड़, अनाथ बच्चों की पालनहार योजना के 136 करोड़, जल जीवन मिशन के 1 हजार 755 करोड़, कर्मचारियों से संबंधित 2 हजार 924 करोड़ रुपए सहित 16 हजार 500 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान नहीं किया। 

सीएम ने इस दौरान कहा कि  ‘डबल इंजन‘ की सरकार जनहित में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा छोड़े गए दायित्वों का भी भुगतान करेगी। पहले जहां सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान 3-4 माह विलम्ब से होता था, वहीं अब माह दिसम्बर, जनवरी का भुगतान हो चुका है तथा फरवरी, 2025 का भुगतान प्रारम्भ किया जा चुका है। 

प्रतिपक्ष की तरह मात्र दिखावे के काम नहीं करते
सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में राजस्थान की जनता के विकास के लिए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि गत सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में सिर्फ दिखावे के लिए इसका आयोजन किया था। पहले वर्ष में राइजिंग राजस्थान का आयोजन हमारी नीयत को दर्शाता है। हम प्रतिपक्ष की तरह मात्र दिखावे के काम नहीं करते। 

PC: dipr.rajasthan

Rajasthan, CM Bhajanlal, Ashok Gehlot, previous government