Rajasthan: सीएम शर्मा ने कहा, अरावली पर्वतमाला के साथ नहीं होने दी जाएगी किसी तरह की छेड़छाड़
- byShiv
- 23 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अरावली पर्वतमाला कोे लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस पर्वतमाला में किसी भी तरह की छेड़खानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने झालावाड़ जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार अरावली पर्वतमाला के संरक्षण के लिए संकल्पित है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शर्मा ने कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, सोशल मीडिया मंचों पर ‘सेव अरावली अभियान व डीपी फोटो बदलने से काम नहीं चलता है। काम चलता है दृढ़ इच्छा शक्ति से, काम चलता है काम करने से... इस तरह से मत बरगलाइए, हम किसी भी तरह से अरावली के साथ छेड़छाड़ नहीं होने देंगे।
कांग्रेस की राजस्थान इकाई के कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अरावली पर्वतमाला की सुरक्षा की मांग को लेकर सोमवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया।
pc- naya india





