Rajasthan: बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बामनिया नहीं पहुंचे नामांकन करने, आखिरी में अरविंद डामोर ने भरा पर्चा
- byEditor
- 05 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस ने 25 लोकसभा सीटों के लिए गठबंधन के साथ मिलकर प्रत्याशी घोषित कर दिए। लेकिन एक सीट पर नामांकन के आखिरी घंटे तक खेल होता रहा। ऐसे में ही सियासी उलटफेर फिर देखने को मिला। बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने जिसे उम्मीदवार बनाया वो नामांकन दाखिल करने हीं नहीं पहुंचे। ऐसे में पर्चा दाखिल करने से एक घंटे पहले कांग्रेस के अंदर बड़ा खेल हो गया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर 4 अप्रैल की सुबह कांग्रेस की ओर से अर्जुन सिंह बामनिया का नाम सामने आया। इसके बाद साफ था कि बामनिया अपना नामांकन करवाएंगे, लेकिन वह नॉमिनेशन करने नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि अर्जुन सिंह बामनिया ने जब नामांकन नहीं कराया तो उनकी जगह पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरविंद डामोर ने नामांकन दाखिल कर दिया।
बताया जा रहा है कि उन्होंने डमी कैंडिडेट के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया है। जबकि उनका नाम न लिस्ट में था और न ही उनके बारे में किसी तरह की चर्चा थी। कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह बामनिया ने अरविंद डामोर के नामांकन पर कहा कि मैं 60 साल का हो गया हूं। इसलिए युवा को मौका दिया गया है।
pc- ndtv raj