Rajasthan: पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस आज करने जा रही ये काम, गहलोत- पायलट भी रहेंगे....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पहले और दूसरे चरण में कोई ज्यादा समय नहीं है। ऐसे में कांग्रेस अपने चुनावी रणनीति को और धारदार बनाने के लिए आज बड़ा काम करने जा रही है। जी हां खबरों की माने तो राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत की अगुवाई में कांग्रेस कैंपेन कमेटी चुनावी रणनीति बनाएगी।

खबरों के अनुसार आज शाम पीसीसी वॉर रूम में इसको लेकर बैठक होगी। कैंपेन कमेटी चेयरमैन अशोक गहलोत बैठक की अध्यक्षता करेंगे और कमेटी के सभी सदस्य इस बैठक के दौरान मौजूद रहेंगे। बैैठक में कन्वीनर, को-कन्वीनर समेत सभी सदस्य शामिल होंगे। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट भी कमेटी सदस्य हैं तो यह नेता भी बैठक में पहुचेंगे। 

बताया जा रहा हैं की इस बैठक के बाद कांग्रेस अपने प्रचार अभियान में और रफ्तार लाएगी। इसके बाद पहले चरण के चुनाव के लिए पार्टी की और से नई रणनीति तैयार हो सकती हैं और कई दिग्गजों को प्रचार के लिए बुलाया जा सकता है।

pc- jagran