Rajasthan: कांग्रेस को आज फिर से लगने जा रहा झटका, पूर्व सांसद और विधायक आज थामेंगे भाजपा का दामन
- byShiv sharma
- 04 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के पहले देश में नेताओं के दलबदल का खेल जारी है। कोई भाजपा से कांग्रेस तो कोई कांग्रेस से भाजपा में जा रहा है। ऐसे में लगातार हो रहे इस खेल में अब एक बार फिर से राजस्थान में कांग्रेस को झटका लगने वाला है। जी हां आज एक बार फिर से जयपुर में कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भाजपा का दामन थामेंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रदेश मुख्यालय में आज प्रस्तावित सदस्यता ग्रहण समारोह में भाजपा में शामिल हो रहे कांग्रेस नेताओं में पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी शामिल हैं। बताया जा रहा हैं की कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व सांसद शंकर पन्नू और पूर्व विधायक जेपी चंदेलिया शामिल हैं।
बता दें की शंकर सिंह पन्नू श्रीगंगानगर से कांग्रेस सांसद रह चुके हैं, जबकि जेपी चंदेलिया पिलानी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं। शंकर पन्नू ने 1998 में श्रीगंगानगर से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। लेकिन वर्ष 2014 के संसदीय चुनाव में उन्हें बीकानेर सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। वहीं जेपी चंदेलिया पिलानी निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं।
pc- www.newindianexpress.com