Rajasthan: आज आ सकती हैं कांग्रेस की दूसरी लिस्ट, राजस्थान से 14 उम्मीदवारों के नाम आ सकते हैं सामने
- byEditor
- 12 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की घोषणा होने से पहले पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही अपने अपने उम्मीदवारों के नामो की घोषणा की है। भाजपा ने राजस्थान के 15 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा हैं तो वहीं कांग्रेस ने अभी एक भी उम्मीदवार राजस्थान से मैदान में नहीं उतारा है। ऐसे में कयास हैं की आज या कल में कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान की करीब 14 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। ऐसे में खबरें तो यह भी हैं की राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के जालोर सीट से टिकट दिया जा सकता है।
ऐसे में खबरों की माने तो कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आज जारी हो सकती है। बता दें की पिछले 2 बार से लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिए निराशाजनक रहे है। पार्टी को राजस्थान से एक भी सीट नहीं मिली थी, लेकिन इस बार पार्टी इस सूखें को खत्म करना चाहती है।
pc- sj