Rajasthan: दीया कुमारी 10 जुलाई को कर सकती हैं पूर्ण बजट पेश, 3 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र

इंटरनेट डेस्क। देशभर में लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब प्रदेश की सरकारें भी एक्टिव मोड़ में आ चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान की भजनलाल सरकार का दूसरा बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। बताया जा रहा हैं की 3 जुलाई से विधानसभा का सत्र शुरू होगा और इस सत्र में सरकार की और पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। बता दें की पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी और सरकार की और अंतरिम बजट पेश किया गया था। 

10 जुलाई को हो सकता हैं बजट पेश
बता दें की राजस्थान की नई भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई को पेश हो सकता है। इसके लिए तीन जुलाई को सरकार ने विधानसभा सत्र बुलाने की मंजूरी राज्यपाल कलराज मिश्र से ले ली है। यह राजस्थान के 16वीं विधनसभा का दूसरा सत्र होगा। इससे पहले जनवरी में सरकार अंतरिम बजट पेश करने के लिए सत्र लाई थी और उसी समय नए विधायकों के शपथ ग्रहण, लोकससभा स्पीकर का चुनाव आदी हुए थंे।

पेपर लेस होगा ये सत्र
बता दें कि राजस्थान विधानसभा का सत्र 3 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन खास बात यह रहेगी की यह सत्र पेपर लेस होगा। पिछली सरकार के कार्यकाल से ही पेपरलैस सत्र की शुरुआत कर दी गई थी। इसी कड़ी में तीन जुलाई से शुरू हो रहे इस सत्र में सभी सदस्यों को उनकी सीट पर एक-एक टैबलेट मिलेगा। साथ ही राजस्थान के सभी विधायकों को डिजिटलाइजेशन के लिए ट्रेनिंग भी मिलेगी।

pc- bhaskar,www.yugmarg.com, hindustanexpress.online