Rajasthan: दिया कुमारी आज करने वाली हैं ऐसा, रहेंगी सभी की नजरें
- byhanumnan
- 13 Jan, 2025

जयपुर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज टूर ऑपरेटरों, होमस्टे मालिकों, होटलों और पर्यटक गाइडों के लिए एक बड़ा कदम उठाने वाली हैं। वह आज मुख्य अतिथि के रूप में प्रात: 9.30 बजे जयपुर स्थित होटल द ललित में टूर ऑपरेटरों, होमस्टे मालिकों, होटलों और पर्यटक गाइडों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी।
शासन सचिव पर्यटन रवि जैन ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में अक्टूबर में आयोजित राइजिंग राजस्थान प्री-समिट पर्यटन में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंच से ही इस तरह के आयोजन किए जाने के निर्देश दिए थे। जिस पर डॉ. ज्योत्सना सूरी, पूर्व अध्यक्ष, फिक्की और सीएमडी, द ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप ने ऐसा करने की सहमति दी थी।
उन्होंने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा की इस विजनरी सोच की पालना में पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार तथा द ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप तथा फिक्की के संयुक्त तत्वावधान में उक्त एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया जा रहा है।
विषय विशेषज्ञ करेंगे सम्बोधित
शासन सचिव पर्यटन रवि जैन ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में टूर ऑपरेटरों, होमस्टे मालिकों, होटलों और पर्यटक गाइडों क्षमता संवर्धन के विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिन्हें विषय विशेषज्ञ सम्बोधित करेंगे। आपको बता दें कि राजस्थान में पयर्टन को बढ़ाने के लिए भजनलाल सरकार की ओर से अपने स्तर पर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत सरकार की ओर से समय-समय पर कई महत्वपूर्ण कदम उठाते जा रहे हैं। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी विशेष सक्रियता दिखा रही हैं।
PC: ibc24