Rajasthan: पहलगाम आतंकी हमले पर डोटासरा का बड़ा बयान, सरकार खोखले भाषण नहीं दें, करें सख्त से सख्त कार्रवाई

इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है। डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमले की ख़बर अत्यंत दुखद एवं शर्मनाक है।

ऐसे कृत्यों की जितने कठोर शब्दों में निंदा की जाए, कम है। हमले में कई लोगों के हताहत होने की सूचना पीड़ादायक है, शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है, सरकार सिर्फ खोखले भाषण नहीं, सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

वहीं राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं। इस नृशंस हमले में जान गंवाने वालों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।  

pc- etv bharat