Rajasthan: बाप विधायक धरा गया रिश्वत कांड में, 10 करोड़ मांग 2.50 में की डील, पहली किस्त लेेते ही पकड़ा...विधानसभा में प्रश्न हटाने के लिए मांगी थी....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में शायद यह पहली बार होगा की कोई विधायक रिश्वत कांड में पकड़ा गया हैं और वो भी विधानसभा में लगे प्रश्न को वापस लेने के लिए। जी हां भारत आदिवासी पार्टी के एक विधायक को रिश्वत से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया। बांसवाड़ा के बागीदौरा सीट से बाप विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रविवार को गिरफ्तार किया है।

किस लिए मांगी थी रिश्वत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जानकारी के अनुसार, माइनिंग को लेकर राजस्थान विधानसभा में लगाए प्रश्न को रोकने के लिए शुरू में 10 करोड़ रुपये की रिश्वत की डिमांड की गई थी। हालांकि, बाद में पूरी डील ढाई करोड़ रुपये में तय हुई। रिश्वत के केस में बीएपी विधायक को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी डीजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि विधायक के खिलाफ पूरे सबूत हैं, परिवादी रविंद्र सिंह की कुछ खदान हैं और आरोपी विधायक ने उससे जुड़े तीन सवाल विधानसभा में लगाए हैं, विधायक की ओर से परिवादी से संपर्क कर कहा गया कि अगर वह पैसे देते हैं तो वे ये प्रश्न वापस ले लेंगे।

2.50 करोड़ में हुआ था तय
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बीएपी विधायक व परिवादी की बांसवाड़ा में मुलाकात हुई और इसमें विधायक को एक लाख रुपए दिए गए, विधायक की ओर से शुरुआत 10 करोड़ रुपए की मांग से हुई थी, लेकिन बाद में 2.5 करोड़ रुपए किस्तों में देना तय हुआ, परिवादी इसकी पहली किस्त के रूप में आज 20 लाख रुपए देने के लिए गया था। डील जयपुर स्थित सरकारी क्वार्टर में हुई, विधायक खुद ही इसे डील कर रहा था, बाद में डील के अनुसार, रिश्वत के एक लाख रुपये बांसवाड़ा में दिए गए, एसीबी डीजी ने बताया कि शिकायत के बाद चार अप्रैल से इस पर काम शुरू हुआ, ट्रैप से पहले विधानसभा अध्यक्ष और सीएम भजनलाल शर्मा को पूरी जानकारी दी गई थी, रविवार दोपहर करीब 1.30 बजे एसीबी की टीम विधायक जयकृष्ण पटेल के ज्योति नगर स्थित सरकारी आवास पर पहुंची, टीम के साथ शिकायतकर्ता भी मौजूद था। परिवादी विधायक के घर के गेट पर पहुंचा तो वहां पर मौजूद गनमैन को रिश्वत की रकम दी, इस बीच विधायक भी आ गए तो गनमैन ने विधायक को रिश्वत की रकम देने को कहा, जिस पर विधायक ने परिवादी से पैसे लिए और रुपये से भरा बैग अपने निजी सहायक रोहित को सौंप दिया, जिसके बाद इशारा मिलते ही जब तक एसीबी की टीम वहां पर पहुंचती, तब तक मौका पाकर निजी सहायक रोहित पैसे लेकर मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। हालांकि, इसी दौरान एसीबी टीम ने विधायक को दलाल विजय कुमार पटेल के साथ पकड़ लिया है।

pc- navbharat