Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल से की अब ये मांग, जान ले आप भी क्या चाहते हैं गहलोत

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत अभी लगभग तीन महीने से फिल्ड में नहीं हैं और अपने घर में ही आराम कर रहे है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है। ऐसे में अशोक गहलोत ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर से सीएम भजनलाल से अपील की हैं और लिखा जोधपुर शहर में स्थित राजस्थान राज्य स्काउट व गाइड, जोधपुर के कार्यालय पर भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे कब्जे के प्रयास को लेकर सरकार कुछ काम करें।

अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशम मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया कि जोधपुर शहर में स्थित राजस्थान राज्य स्काउट व गाइड, जोधपुर के कार्यालय पर भू माफियाओं द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। यह केन्द्र 1946 से संचालित हो रहा है। छात्र जीवन के दौरान मैं भी एक स्काउट कैडेट के तौर पर इसकी गतिविधियों में शामिल रहा हूं। 

मैं मुख्यमंत्री कार्यालय, जोधपुर संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर एवं पुलिस कमिश्नर से कहना चाहता हूं कि ऐसे ऐतिहासिक केन्द्र को भूमाफिया के चंगुल से बचाएं जिससे यहां स्काउट्स की गतिविधियां निर्बाध रूप से चल सकें। इससे पहले अशोक गहलोत ने अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी थी। 

pc- ndtv raj