Rajasthan: RUHS को RIMS बनाने के फैसले पर भड़के पूर्व सीएम गहलोत, कहा भाजपा सरकार को बनाना चाहिए नया संस्थान

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भजनलाल सरकार ने एक फैसला करते हुए जयपुर स्थित आरयूएचएस को एम्स की तर्ज पर राजस्थान आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) बनाने का फैसला लिया है। लेकिन इस पर अब विवाद खड़ा होने लगा है। इस फैसले के तहत नया संस्थान बनाने की बजाय पहले से मौजूद राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय और राज्य कैंसर संस्थान का अधिग्रहण किया जाएगा।

ऐसे में अब राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को घेरा है, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फैसले के कई गलत परिणामों के बारे में बताया है। जिसमें उन्होंने पहले से स्थापित दो संस्थानों की व्यवस्था बिगड़ने और डॉक्टरों और मरीजों पर इसके विपरीत प्रभाव की बात कही है।

उन्होंने कहा कि आरयूएचएस पहले से ही एक स्वायत्त विश्वविद्यालय है जिसका नाम कोविड के दौरान बेहतरीन इलाज के लिए पूरी दुनिया में प्रचारित हुआ। इसे रिम्स बनाने से यहां की मेडिकल सीटें भी खत्म हो जाएंगी, भाजपा सरकार को एक पुराने संस्थान को बंद करने की बजाय एक नया संस्थान रिम्स बनाना चाहिए था।

pc- deccanchronicle.com