Rajasthan: लोकसभा चुनावों को लेकर पूर्व सीएम राजे ने कही ये बात, पीएम मोदी और शाह भी हो जाएंगे खुश

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो चुकी है और देश में लगभग दो महीनों तक लोकतंत्र का ये उत्सव चलने वाला है। ऐसे में चुनाव ने राजस्थान में भी लोकसभा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में दो चरण में- 19 और 26 अप्रैल को मतदान होना है और इसके बाद 4 जून 2024 को मतगणना होगी।

इधर चुनाव आयोग की घोषणा के बाद राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया सामने आई है। वसुंधरा राजे ने कहा, चुनाव आयोग द्वारा राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों  19 अप्रैल व 26 अप्रैल में करवाए जाएंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान आपका अधिकार है और कर्तव्य भी।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने आगे कहा जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए मतदान ज़रूर करें। याद रहे, देश की निरंतर प्रगति, उन्नति और विकास के लिए आपका यह योगदान महत्वपूर्ण है। गौरतलब है कि शनिवार 16 मार्च को चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश भर में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया  है।

pc- abp news